जिला सह मंत्री राहुल कुमार वर्मा को मिली जिलामंत्री की बड़ी जिम्मेदारी
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बाराबंकी। प्रांतीय योजना बैठक में विश्व हिंदू परिषद के जिला कार्यकारिणी में बड़ा फेरबदल किया गया। 22 व 23 जुलाई को बिसवां सीतापुर स्थित श्री राम चंपा देवी सरस्वती विद्या मंदिर में संपन्न हुई दो दिवसीय अवध प्रांत योजना बैठक में प्रांत मंत्री देवेंद्र मिश्र ने मातृशक्ति केंद्रीय सह प्रमुख सरोज,पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र संगठन मंत्री गजेंद्र सिंह,प्रांत संगठन मंत्री राजेश सिंह,प्रांत अध्यक्ष कन्हैया लाल नगीना सहित प्रांत एवं क्षेत्र के पदाधिकारियों की मौजूदगी में विश्व हिंदू परिषद बाराबंकी के नवीन दायित्वों की घोषणा की गई।
लंबे समय से बाराबंकी जिला उपाध्यक्ष के दायित्व का निर्वहन कर रहे डॉ राजेंद्र प्रसाद दुबे को बाराबंकी विभाग का विभाग मंत्री बनाया गया।विगत कुछ वर्षों से जिला मंत्री के दायित्व का निर्वहन कर रहे ब्रह्म प्रकाश दीक्षित को जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। वही जिला सह मंत्री के दायित्व का निर्वहन कर रहे राहुल कुमार वर्मा पर संगठन ने भरोसा जताते हुए संगठन में जिला मंत्री के रूप में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
वही मनोज श्रीवास्तव बन्धु को जिला मठ मंदिर प्रमुख,सुमन श्रीवास्तव को जिला मातृशक्ति संयोजिका,मधुलिका वर्मा को जिला सह संयोजिका व सुषमा को दुर्गा वाहिनी की जिला संयोजिका के दायित्व की जिम्मेदारी दी गई।इस तरह से अवध प्रांत योजना बैठक में जिले की कार्यकारिणी में दायित्व परिवर्तित किए गए। 30 जुलाई रविवार को जिला केंद्र पर जिला योजना बैठक होगी।