जिलाधिकारी ने पंचक्रोशी परिक्रमा के चौथे पड़ाव का निरीक्षण किया

वाराणसी । जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने शनिवार को पंचक्रोशी परिक्रमा के चौथे पड़ाव, पांचों पंडवा, शिवपुर का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर कहा कि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न होने पाए। मार्ग पर सफाई व्यवस्था नियमित रूप से हो, जिससे कांवरियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
धर्मशाला में नल का पानी बेतरतीब तरीके से बिखरने पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने मौके पर ड्रम व मग रखने के लिए निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने धर्मशाला के अन्दर टेन्ट लगवाने के साथ पर्याप्त प्रकाश और पंखे लगवाने के लिए नगर निगम के अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने परिक्रमा के चौथे पड़ाव पर स्थित कुंड के सीढ़ियों के आगे जाली लगवाने का निर्देश दिया। जिससे पूजा सामग्री व अन्य गंदगी तालाब में न फैलने पाये, जाली से ही उसे निकाल लिया जाये। यहां पर सीमेंट के कूड़ेदान डोर वाले लगवाने पर जोर दिया।






