उत्तर प्रदेश

नौचंदी मेले को भव्य बनाने की पहल, जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया

मेरठ। मेरठ के ऐतिहासिक नौचंदी मेले को भव्य बनाने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बैठक करके नौचंदी मेले का उत्साहपूर्वक एवं हर्षोल्लास से संचालन करने के निर्देश दिए। इसके बाद नौचंदी मेले का निरीक्षण करके स्थिति का जायजा लिया।

कलेक्ट्रेट कार्यालय में गुरुवार को जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में नौचंदी मेला समिति की बैठक हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि नौचंदी मेला एक प्रांतीय मेला है। यह मेरठ की शान व गौरव है, इसलिए नौचंदी मेले का उत्साहपूर्वक व हर्षाेल्लास के साथ सुचारू रूप से संचालन किया जाए। इस वर्ष नौचंदी मेले का आयोजन नगर निगम द्वारा पूरी भव्यता एवं मेले की गरिमा के तहत कराया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने ठेका संपादन समिति, निर्माण कार्य सत्यापन समिति, दुकान आवंटन समिति, स्मारिका समिति, कार्यालय व्यवस्था समिति, शांति सुरक्षा समिति, पेयजल, शौचालय एवं सफाई व्यवस्था समिति, मंच एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति, आमंत्रण समिति सहित विभिन्न समितियों के नामित पर्यवेक्षणीय अधिकारी को समय से कार्य पूरे करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहाकि पटेल मंडप में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सूची का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए। पटेल मंडप एवं मेला स्थल की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, शौचालय, पेयजल व्यवस्था दुरुस्त की जाए।

जिलाधिकारी ने किया नौचंदी ग्राउंड का निरीक्षण

जिलाधिकारी दीपक मीणा ने गुरुवार शाम को नौचंदी ग्राउंड का निरीक्षण कर मेले में की गयी तैयारियों का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने अपर नगर आयुक्त को मेला परिसर में आवागमन के मार्ग में गड्ढों को भरकर इंटरलाकिंग पूरा कराने के निर्देश दिए। मेला परिसर में कहीं भी जलभराव नहीं दिखना चाहिए। दुकान, झूले आदि के लिए आवंटित किए गए स्थान पर ही लगाए जाएं। तिरंगा गेट सहित संपूर्ण मेला परिसर में साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखा जाए।

इस अवसर पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, सीडीओ शशांक चौधरी, अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त पंकज वर्मा, एडीएम भूमि अध्याप्ति सुल्तान अहमद सिद्दीकी, एसडीएम सरधना जागृति अवस्थी, एसडीएम सदर ओजस्वी राज जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button