उत्तरकाशीउत्तराखंडराज्य खबरें

मुखवा-जांगला मोटर मार्ग निर्माण को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक

समन्वय से प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश

जन एक्सप्रेस/उत्तराखंड।

उत्तरकाशी। वर्षों से लंबित हर्षिल-मुखवा-जांगला मोटर मार्ग निर्माण कार्य को लेकर अब प्रशासन सक्रिय हो गया है। गुरुवार को जिलाधिकारी प्रशांत आर्य स्वयं मुखवा पहुंचे और इस महत्त्वपूर्ण परियोजना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों, गंगा समिति, मोटर मार्ग निर्माण समिति के प्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

बैठक में क्षतिपूरक वृक्षारोपण (CA Land) हेतु राज्य सरकार की भूमि उपलब्ध कराने के मसले पर चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे राज्य स्वामित्व वाली भूमि की पहचान कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें, जिससे सड़क निर्माण कार्य में आ रही अड़चनों को दूर किया जा सके।

सड़क से जुड़े हर पहलू को लिया गया गंभीरता से

जिलाधिकारी आर्य ने ग्रामीणों की लंबे समय से चली आ रही सड़क निर्माण की मांग को गंभीरता से लिया। उन्होंने कहा, “यह मार्ग सिर्फ आवागमन का साधन नहीं, बल्कि क्षेत्र के धार्मिक, सांस्कृतिक, सामरिक और आर्थिक विकास का आधार भी है।” उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रशासन इस परियोजना को लेकर पूरी तरह गंभीर है और निर्माण में आ रही सभी बाधाओं को समन्वय से हल किया जाएगा।

समन्वय से बनेगा प्रस्ताव

जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि वे आपसी समन्वय से कार्य करते हुए पूरी परियोजना का विस्तृत प्रस्ताव शीघ्र तैयार करें, जिससे इस कार्य को शीघ्र गति दी जा सके।

बैठक में गंगा मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल, सदस्य अशोक सेमवाल, गंगा सभा अध्यक्ष संदीप सेमवाल, गंगोत्री व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिल नौटियाल सहित अनेक पदाधिकारी और स्थानीय लोग शामिल रहे। वहीं प्रशासनिक स्तर पर डीएफओ डी.पी. बलूनी, लोनिवि के अधिशासी अभियंता अंदीप राणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

इस बैठक को लेकर क्षेत्रीय लोगों में सकारात्मक उम्मीद जगी है कि लंबे समय से अधूरी पड़ी यह सड़क परियोजना अब साकार हो सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button