
देहरादून, 21 जून 2025 | जन एक्सप्रेस संवाददाता राज्य में पंचायत चुनावों की अधिसूचना जारी होते ही आचार संहिता प्रभावी हो गई है, जिसका सीधा असर अब जनकल्याणकारी योजनाओं पर भी पड़ा है। देहरादून में 22 जून से प्रस्तावित दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण वितरित करने वाले शिविरों को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है।
मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने बताया कि यह निर्णय आदर्श आचार संहिता के तहत लिया गया है। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत जो शिविर 22 जून से 22 अगस्त तक चलने थे, वे भी आगामी आदेशों तक टाल दिए गए हैं।
चुनावों की घोषणा के बाद सरकारी लाभ वितरण से जुड़ी किसी भी गतिविधि को प्रचार का साधन बनने से रोकने के लिए यह निर्णय आवश्यक बताया गया है।
अब सवाल ये है कि जिन ज़रूरतमंदों को इस अवधि में सहायता मिलनी थी, उनके लिए क्या वैकल्पिक व्यवस्था होगी – प्रशासन को इसका भी जवाब देना चाहिए।






