डीएम ने माँ चण्डिका देवी का दर्शन पूजन कर गरीबों को बांटा कंबल

जन एक्सप्रेस/ प्रतापगढ़:जिले में शनिवार को डीएम शिवसहाय अवस्थी ने माँ चण्डिका देवी धाम पहुँचकर विधि-विधान से पूजा एवं अर्चना की। पूजा के उपरांत उन्होंने मंदिर परिसर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान डीएम ने परिसर में साफ-सफाई, श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि माँ चण्डिका देवी धाम जिले की आस्था का प्रमुख केंद्र है, यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। इस दौरान कड़ाके की ठंड को देखते हुए डीएम ने देवी धाम में गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को कंबल का वितरण किया। कंबल पाकर गरीब एवं असहाय लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इसके अतिरिक्त डीएम ने धाम परिसर में मौजूद बंदरों को चना, लाई एवं मूंगफली खिलाकर जीवों के प्रति करुणा का भी संदेश दिया। इस पहल को श्रद्धालुओं द्वारा सराहा गया। इस अवसर पर एसडीएम सदर नैन्सी सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।






