लखनऊ
DM लखनऊ विशाख जी ने राजकीय/स्वैच्छिक संस्थाओं का किया औचक निरीक्षण

जन एक्सप्रेस/लखनऊ: राजकीय/स्वैच्छिक संस्थाओं के सुचारू रूप से संचालन एवं संस्थाओं के विस्तृत स्थलीय निरीक्षण हेतु गठित की गई समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों के सत्यापन के उद्देश्य से जिलाधिकारी द्वारा किया गया प्राग नारायण रोड स्थित राजकीय बाल शिशु गृह का निरीक्षण।
मौके पर उप जिलाधिकारी सदर, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, एमओआईसी एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा किया जा रहा था संस्था का विस्तृत रूप से निरीक्षण।
निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा संस्था के बच्चों का किया जा रहा था स्वास्थ्य परीक्षण, जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित टीम के सदस्यों को चेकलिस्ट के अनुसार समस्त बिंदुओं पर सत्यापन किये जाने के निर्देश दिए गए।