डीएम ने राजस्व और कर–करेत्तर कार्यों की समीक्षा
जनपद के आठवीं बार सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में प्रथम स्थान आने अधिकारियों को दी बधाई

जन एक्सप्रेस/महराजगंज : जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने कर–करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की। जिलाधिकारी ने आबकारी, राज्य कर, परिवहन, विद्युत देय एवं आबकारी, मंडी आय आदि में प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने समस्त संबंधित विभागों को लक्ष्य के सापेक्ष कर एवं राजस्व प्राप्ति को माह जून माह में बढ़ाने का निर्देश दिया। मंडी आय और मंडी आवक को लक्ष्य के अनुरूप सुनिश्चित करने और और प्रवर्तन कार्यों को तेज करने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कहा अधिकारी अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की नियमित समीक्षा करते हुए योजनाओं का प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित करें। कोई भी आवेदन समयसीमा के उपरांत लंबित न रहे। उन्होंने कहा कि अधिकारी डाटा फीडिंग का कार्य अपने पर्यवेक्षण में सुनिश्चित कराएं, ताकि सीएम डैशबोर्ड पर जनपद की रैंकिंग पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े। जिलाधिकारी ने विभिन्न न्यायालयों में लंबित वादों को लक्ष्य निर्धारित करते हुए निस्तारित करने का निर्देश दिया। विशेषकर धारा 34 के वादों के निस्तारण हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही का निर्देश दिया। कहा कि सभी मैजिस्ट्रेट अपने न्यायालयों में बैठें और वादों के निस्तारण को तेज करें। सभी एसडीएम व तहसीलदार विभिन्न मंचों से प्राप्त जनशिकायतों का निस्तारण सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखते हुए गुणवत्तापूर्ण और समयान्तर्गत करें। इससे पूर्व उन्होंने जनपद के पुनः सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में प्रथम आने पर सबको बधाई दी और कहा कि इसी प्रकार सभी लोग आगे भी कार्य करें। किसी भी स्तर पर शिथिलता न बरतें। उन्होंने निर्देश दिया कि जिन योजनाओं में प्रगति अच्छी नहीं है, संबंधित अधिकारी समीक्षा कर उनमें सुधार लायें। इस अवसर पर सीडीओ अनुराज जैन, एडीएम डॉ० प्रशांत कुमार, सभी एसडीएम, तहसीलदार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।






