गरीब परिवारों के बीच डीएम-एसपी ने बांटी रक्षाबंधन की खुशियां

चित्रकूट ब्यूरो: रक्षाबंधन का पर्व के अवसर पर शनिवार को बहनों ने भाईयों को राखी बांधकर आजीवन रक्षा करने का वचन लिया। साथ ही जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन व पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने भी छात्राओं व बालिकाओं से राखी बंधवाई
रक्षाबंधन के अवसर पर शनिवार को जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने मऊ स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पहुंचकर विद्यालय की नन्हीं-मुन्नी छात्राओं से राखी बंधवा कर उपहार व मिष्ठान दिए। इस अवसर पर छात्राओं ने प्रशासनिक अधिकारियों व पत्रकारों को भी राखी बांधी तथा स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी को रक्षाबंधन के त्योहार की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह भाई-बहन के प्रेम का पवित्र त्यौहार है, जो प्राचीन समय से मनाया जा रहा है। इस मौके पर चिकित्साधिकारी डॉ तनुषा टीआर, उपजिलाधिकारी मऊ सौरभ यादव, तहसीलदार रामसुधार सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी कृष्ण दत्त, पत्रकार आदि मौजूद रहे।
इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने रक्षाबंधन का पर्व मानिकपुर थाना क्षेत्र के गांव सरैंया की आदिवासी बस्ती विनय नगर घाटी की बालिकाओं व महिलाओं के साथ मनाया। यहां पुलिस अधीक्षक ने आदिवासी बालिकाओं व महिलाओं से राखी बंधवाकर उन्हें मिठाई वितरित की। साथ ही महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत जागरुक करते हुए सुरक्षा का भरोसा दिलाया। इस दौरान एसपी ने कहा कि सभी अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजे और उन्हें पढ़ने के लिए प्रेरित करते रहे, जब बच्चे पढ़ेंगे तो एक-दूसरे को देखकर आगे बढ़ने की प्रतिस्पर्धा बनी रहेगी। कहा कि लड़का-लड़की में भेद न समझते हुए बच्चों को समान सुविधाएं उपलब्ध कराएं। भयमुक्त वातावरण देने के लिए जनपदीय पुलिस कटिबद्ध है। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर श्रीप्रकाश यादव, चौकी प्रभारी सरैंया सत्यमपति त्रिपाठी, पीआरओ प्रदीप पाल सहित सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।






