डीएम–एसपी ने सुनी जनता की समस्याएँ, त्वरित व निष्पक्ष निस्तारण के दिए सख्त निर्देश

जन एक्सप्रेस/बस्ती: बस्ती तहसील सदर में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना और पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने संयुक्त रूप से जनसुनवाई कर लोगों की शिकायतें सुनीं। अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को तत्काल मौके पर पहुँचकर निष्पक्ष, त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीमों को स्पष्ट रूप से हिदायत दी कि किसी भी पीड़ित को उपेक्षित महसूस न होने पाए। उन्होंने कहा कि समाधान दिवस का उद्देश्य जनता को सीधी राहत देना है, इसलिए प्रत्येक प्रकरण को प्राथमिकता और समयबद्धता के साथ निपटाया जाए।
पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने समाधान दिवस में प्राप्त सभी आवेदनों की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि गुणवत्ता से समझौता किए बिना हर शिकायत का शीघ्र एवं संतोषजनक निस्तारण किया जाए।
कार्यक्रम में राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे और जनसुनवाई की पूरी प्रक्रिया को सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराया।






