आजादी के बाद पहली बार कैलाश नगर ढकिया गांव में रखी गई सड़क की नीव

विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल ने रखी पहली ईंट
मिहिंपुरवा, बहराइच। तहसील अन्तर्गत ग्राम सभा चहलवा के कैलाशनगर ढकिया गांव मे आजादी क़े बाद से आज पहली बार ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चहलवा प्रीतम निषाद की मौजूदगी मे विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल क़े द्वारा सड़क निर्माण की पहली ईंट रखी गयी। इससे गांव के विकास रूपरेखा तैयार हो गई है। अब ग्रामीण आसानी से सुगम यात्रा कर सकेंगे।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चलहवा प्रीतम निषाद व स्थानीय लोगो ने फूल माला पहनाकर विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल का स्वागत किया।
कैलाशनगर क़े लोगो ने बलहा विधायका और ग्राम प्रधान को किया धन्यवाद दिया। विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल ने लोगो से वार्ता करने क़े दौरान बताया की वन ग्राम होने क़े कारण आजादी क़े बाद से इस गांव मे कोई भी विकास कार्य नहीं करवाया जा रहा था। जिस पर यहां क़े लोगो को शौचालय, आवास, व सड़क निर्माण जैसी सुविधाएं नहीं मिलती थी। लेकिन अब यह पांच गांव टेढ़िया, ढकीया, कैलाशनगर, बिछिया, गोकुलपुर आदि राजस्व ग्राम की श्रेणी मे आ गए है। अब इन सभी गांवो मे विकास कार्य पूरी तरह से करवाये जायेंगे व कैलाशनगर ढकीया को 9 लाइट भी बलहा विधायका क़े द्वारा दी गयी है।
आने वाले समय मे यहा रहने वाले सभी पात्र लोगो को सरकारी सुविधाओ का लाभ दिया जायेगा। इस मौक़े पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चलहवा प्रीतम निषाद व पंच ब्रम्हा यादव क़े साथ साथ ग्राम सभा क़े निवासी गीता प्रसाद व अन्य काफ़ी संख्या मे पुरुष महिलाये उपस्थित रही।






