प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ की घटना, दर्जनों घायल कई की मौत
![](https://janexpresslive.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250129-WA0004-780x470.jpg)
जन एक्सप्रेस/प्रयागराज: प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ मेले के दौरान स्नान पर्व पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हो गए, जिससे भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई। इस घटना के बाद सरकार ने स्थिति को संभालने के लिए क्राउड मैनेजमेंट के उपाय लागू किए हैं। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षाबल और पुलिस की तैनाती की गई है ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
ग्रीन कॉरिडोर और एंबुलेंस सेवा से राहत
भगदड़ में घायल हुए लोगों की मदद के लिए 50 से ज्यादा एंबुलेंस संगम तट पर पहुंच चुकी हैं। ग्रीन कॉरिडोर की व्यवस्था से एंबुलेंस को आसानी से अस्पताल पहुंचने में मदद मिल रही है, जिससे घायलों को शीघ्र उपचार मिल रहा है और जान बचाई जा रही है।
अखाड़ा परिषद का महत्वपूर्ण फैसला
महाकुंभ में भगदड़ की घटना के बाद अखाड़ा परिषद ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। मौनी अमावस्या के दिन अमृत स्नान नहीं होगा, जिससे आगे किसी प्रकार की अप्रत्याशित घटना से बचा जा सके। सूत्रों के अनुसार इस हादसे में मृतकों की संख्या डबल डिजिट में पहुंच चुकी है।