डॉ शैली ओबरॉय मेयर और आले मोहम्मद इकबाल डिप्टी मेयर निर्विरोध निर्वाचित

नई दिल्ली । भाजपा ने मेयर-डिप्टी मेयर के चुनाव में अंतिम समय पर नामांकन वापस ले लिया। इसके बाद ‘आप’ उम्मीदवार डॉ शैली ओबरॉय निर्विरोध मेयर और आले मोहम्मद इकबाल डिप्टी मेयर चुने गए।
मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल के विजन को पूरा करने के लिए मिलकर काम करेंगे। हम राजनीति से ऊपर उठकर निष्पक्ष तरीके से सदन को चलाएंगे। डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल ने कहा कि दिल्ली की जनता को भरोसा दिलाते हैं कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की 10 गारंटियों को पूरा किया जाएगा।
नेता सदन मुकेश गोयल ने कहा कि भाजपा के पार्षदों का फर्ज बनता है कि वो राजनीति ना खेलें बल्कि दिल्ली की समस्याओं को दूर करने के लिए साथ दें।
दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी के निर्विरोध मेयर-डिप्टी मेयर बनने के बाद सिविक सेंटर में वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक ने मेयर डॉ शैली ओबरॉय के साथ महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता को संबोधित किया। दुर्गेश पाठक ने कहा कि पहली बार भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी के सामने सरेंडर कर दिया है।
दुर्गेश पाठक ने भाजपा पर कटाक्ष किया कि इनके अंदर मेयर-डिप्टी मेयर का चुनाव लड़ने की क्षमता खत्म हो गई है। हमारे सभी पार्षदों को दस-दस करोड़ रुपए और अमित शाह से मीटिंग का ऑफर दिया गया, ताकि किसी तरह से टूट जाएं। भाजपा ने हमारे पार्षदों को तोड़ने के लिए दिल्ली पुलिस का सहारा भी लिया। जब सारे षड्यंत्र फेल हो गए तो नामांकन वापस ले लिया।
नव-निर्वाचित मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आभार प्रकट करती हूं जिन्होंने मुझे फिर से मेयर पद का उम्मीदवार बनाया। आम आदमी पार्टी के पार्षद, विधायक, सांसद, कार्यकर्ता और दिल्ली की जनता की भी आभारी हूं, जिन्होंने मुझे मेयर बनाने का फैसला किया। दिल्ली की जनता के जो सपने हैं उन्हें पूरा करने के लिए यह जिम्मेदारी दोबारा मिली है।
सभी को आश्वस्त करती हूं कि जो जिम्मेदारी आज फिर से मिली है, उसे ईमानदारी और साफ नियत से पूरा करूंगी। दिल्ली की जनता की बेहतर स्कूल, अस्पताल, पार्क आदि उम्मीदों को पूरा किया जाएगा। इसके अलावा नगर निगम के कर्मचारियों की तनख्वाह सहित अन्य मुद्दों को पूरा किया जाएगा। सीएम अरविंद केजरीवाल के विजन को पूरा करने के लिए मिलकर काम करेंगे। हम राजनीति से ऊपर उठकर निष्पक्ष तरीके से सदन को चलाएंगे।
डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की जनता का आभार, जिन्होंने दोबारा मुझ पर विश्वास जताया है। दिल्ली की जनता को भरोसा दिलाते हैं कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की 10 गारंटियों को पूरा किया जाएगा। जिस तरह से पूरी दुनिया में दिल्ली सरकार के स्कूल अस्पताल लोकप्रिय हैं, उसी तरह से दिल्ली नगर निगम के भी स्कूल अस्पताल होंगे। दिल्ली की जनता ने जो सपने देखें हैं, उनको पूरा करना हमारी अहम जिम्मेदारी है।