डॉ. सुधांशु त्रिवेदी आज ‘अभ्युदय भारतम्’ के कार्यक्रम के लिए आ रहे भोपाल

भोपाल ।भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी आज यानी कि शनिवार को भोपाल आएंगे। वे यहां ‘अभ्युदय भारतम्’ विषय पर आयोजित हो रहे संवाद कार्यक्रम में मुक्त वाक्ता की भूमिका में रहेंगे ।
इस संबंध में भाजपा के प्रदेश मंत्री एवं इस आयोजन के संयोजक एवं स्वयंसेवी संस्था सरोकार समिति के अध्यक्ष राहुल कोठारी ने उनके भोपाल प्रवास के उद्देश्य को लेकर बताया कि सामाजिक संस्था ‘सरोकार’ द्वारा शनिवार शाम चार बजे रवीन्द्र भवन भोपाल में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया है कि संस्था द्वारा वैचारिक आयोजनों में लेखक चेतन भगत, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह जैसी हस्तियों को समय-समय पर निरंतर राष्ट्रवादी विषयों से संबंधित अपने विचार जन-जन तक पहुंचाने के लिए इस संवाद की श्रंखला के माध्यम से बुलाया जाता रहा है।