प्रधानमंत्री के डिजिटल कार्यक्रम को लेकर डीआरएम ने किया सलौना का निरीक्षण
बेगूसराय । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अमृत योजना के तहत सलौना रेलवे स्टेशन पर छह अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा किए जाने वाले कार्यारंभ की तैयारी तेज हो गई है। इसको लेकर मंगलवार को समस्तीपुर मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने सलौना स्टेशन का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यक्रम के तैयारी की एक-एक पहलुओं चर्चा की तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि छह अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समस्तीपुर मंडल के 12 स्टेशनों पर अमृत भारत स्टेशन विकास योजना का शिलान्यास करेंगे। जिसमें सलौना रेलवे स्टेशन भी शामिल है।
सलौना स्टेशन पर अत्याधुनिक भवन, एफओबी, सर्कुलेटिंग एरिया, अत्याधुनिक प्रतीक्षालय, पार्किंग, शौचालय, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी प्रतीक्षालय आदि का निर्माण होना है। सलौना ढ़ाला से महादेव स्थान चौक तक 35 फीट चौड़ी सड़क का निर्माण डिवाइडर सहित होगा। योजना के तहत आगामी 25 साल के जरूरतों के हिसाब से स्टेशन को विकसित किया जाएगा।
स्टेशन पर वाटर कूलर, वाई-फाई, एयर कंडीशन जैसी सुविधाएं होगी। सलौना स्टेशन को सिटी सेंटर के रूप में विकसित करने की योजना है। कार्यक्रम के निमित्त आनेवाली संभावित भीड़ को देखते हुए वाटर प्रूफ पंडाल, पेयजल, तीन हजार कुर्सी, वीआईपी गैलरी एवं प्रेस गैलरी आदि बनाने का निर्देश दिया।
पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार सलौना स्टेशन पर पहुंचे डीआरएम विनय श्रीवास्तव का स्वागत भाजपा नेता-सह-डीआरयूसीसी के सदस्य नीरज नवीन ने सम्मानित करते हुए सलौना स्टेशन के वर्तमान परिस्थिति, ऐतिहासिक महत्व एवं स्टेशन तथा नागरिकों की जरूरतों को रेखांकित किया। दूसरी ओर रेल यात्री संघर्ष समिति प्रतिनिधि सपा जिलाध्यक्ष दिलीप केशरी एवं राजेश अग्रवाल ने लंबी दूरी के एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग की।
नीरज नवीन ने बताया कि जून 2022 से राज्यसभा सांसद प्रो. राकेश सिन्हा ने सलौना स्टेशन का लगातार तीन बार निरीक्षण किया और स्टेशन के विकास का मुद्दा जोर-शोर से राज्यसभा में उठाया।