अपराधउत्तर प्रदेशबहराइच

सुरक्षाबलों की सख्ती के बाद भी थम नहीं रही मादक पदार्थों की तस्करी

इण्डो-नेपाल बार्डर पर नशे के कारोबार में इजाफा

जन एक्सप्रेस।

अशोक उपाध्याय/नबी अहमद

रूपईडीहा, बहराइच। भारत नेपाल का सीमावर्ती क्षेत्र मादक पदार्थो का हब बन चुका है। मादक पदार्थो की तस्करी घटने के स्थान पर और तेजी से बढ़ती जा रही है। दोनों देशों की सीमा में तैनात सुरक्षाकर्मी मादक पदार्थो की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए ना सिर्फ प्रभावी गस्त करते हैं बल्कि आए दिन तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज रहे हैं। परन्तु स्मैक की तस्करी रूकने का नाम नही ले रही है। नेपाल पुलिस ने 1 माह के भीतर 206 ग्राम स्मैक के साथ दर्जनभर से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। भारतीय क्षेत्र के सुरक्षाकर्मियों की ओर से भी काफी संख्या में लोग स्मैक व चरस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं।

पड़ोसी नेपाली जिला बांके के डीएसपी नारायण डांगी ने बताया कि गत 1 जून को रूपईडीहा से नेपालगंज आते समय नेपाली जांच चौकी जमुनहा पर बर्दिया जिले के बासगढ़ निवासी 30 वर्षीय मनोज के पास से 2 ग्राम स्मैक, 10 जून को कैलाली जिला निवासी सुकानू चौधरी के पास बाइक की डिग्गी से 38 ग्राम 480 मिलिग्राम स्मैक बरामद हुई। 13 जून को 20 वर्षीय रामसिंह लोनिया निवासी नेपालगंज के पास 9 ग्राम, 14 जून को रूपईडीहा से सटे नेपाली थाना जमुनहा पर ज्ञानेन्द्र को रूपईडीहा से 20 ग्राम स्मैक लाते हुए पकड़ा गया, 15 जून को जमुनहा पुलिस ने नारायण चौधरी निवासी कोहलपुर नगरपालिका को 3 ग्राम स्मैक, 21 जून को 3 ग्राम स्मैक के साथ गगन कार्की निवासी वीरेन्द्र नगर नगरपालिका, 22 जून को जमुनहा चेक पोस्ट पर 6.5 ग्राम स्मैक सहित भरत केसी निवासी जिला दांग, 22 जून को बांके जिले की चापरगौढ़ी निवासी नन्दराम व अनिल कुमार गौतम को 6 ग्राम स्मैक, 23 जून को नेपाली जिला जुम्ला निवासी प्रकाश बुढ़ा को 2 ग्राम स्मैक के साथ नेपाली पुलिस ने गिरफ्तार किया। नेपाल पुलिस ने 24 जून को मनोज कुमार थारू निवासी मोतीपुर (भारतीय क्षेत्र) को 100 ग्राम स्मैक, 29 जून को नेपालगंज के वीपी चौक पर रज्जन खान को 20 ग्राम स्मैक के साथ नेपाली पुलिस ने गिरफ्तार किया। यह सभी लोग नेपालगंज की जेल में निरुद्ध है। नेपाल मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरों व नेपाली पुलिस ने भारतीय क्षेत्र से ले जायी गयी 206 ग्राम स्मैक एक माह में बरामद की है। नेपालगंज के केन्द्रीय कारागार में लगभग 7 सौ लोग निरुद्ध है। इनमे 25 प्रतिशत नशीले पदार्थो के कारोबारी व सेवनकर्ता है।

नेपाल में मादक द्रव्य तस्करों को नहीं मिलती जमानत

नेपाल बांके जिले के डीएसपी नारायण दांगी ने बताया कि नेपाल पुलिस मादक पदार्थ मे लिप्त इन तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया लेकिन न्यायालय से इन्हें जमानत नहीं मिलती। बल्कि गिरफ्तार लोगों को निर्धारित सजा काटनी ही पड़ती है। इसके बाद ही वह जेल से बाहर आते हैं।

नेपाल में स्थापित हैं कई सुधार केंद्र

नेपाल में नशीले पदार्थ के सेवन को रोकने के लिए कई संगठन काम कर रहे हैं। यह संगठन सीमावर्ती इलाकों में गांव गांव जाकर युवाओं में जागरूकता पैदा करने और नशे से होने वाली हानियों की जानकारी देते हैं।

नशीले पदार्थो के सेवनकर्ताओं के सुधार के लिए नेपालगंज में 19 पुर्नस्थापना केन्द्र है। भारतीय क्षेत्र के भी कई युवकों का वहां इलाज हुआ है। नशे की लत छूटने के बाद वापस अपने घर आकर फिर युवक नशे का सेवन करने लगते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button