क्रिकेटखेलटॉप न्यूज़ट्रेंडिंगदेश

ये खिलाड़ी चले तो ऑस्ट्रेलिया को रौंद देगी टीम इण्डिया, अकेले दम पर जीता देंगे सेमीफइनल

जन एक्सप्रेस/मनु शुक्ला/लखनऊ : चैम्पियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में खेला जाना है। भारत और ऑस्ट्रेलिया को क्रिकेट के में सबसे बड़े राइवल्स में से एक माना जाता है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हमेशा से ही आईसीसी टूर्नामेन्ट्स कभी दुःखद शिकस्ते दी है। पिछले तीन आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारत सिर्फ एक ही मुकाबला हारा है, वो भी ऑस्ट्रेलिया से और वो मुकाबला कोई आम मुकाबला नहीं बल्कि वन डे विश्वकप 2023 के फ़ाइनल में। ऐसे में अब इन सभी शिकस्तों का बदला लेने का मौका भारतीय टीम के पास है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया को हारने के लिए भारतीय टीम के पास कुछ ऐसे ख़िलाड़ी है, जो तुरुप के इक्के शाबित हो सकते है, और जिनका चलना टीम के लिए बहुत ही जरुरी है। तो आइये जानते है उन खिलाड़ियों के बारे में।

हार्दिक का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन
हार्दिक ने साल 2016 में वनडे डेब्यू किया था और अब तक कंगारुओं के खिलाफ 13 मैच खेल चुके हैं। इसमें वह 55.70 की बेहतरीन औसत और 112.29 के स्ट्राइक रेट से 557 रन बना चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 92 रन उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी रही है। साल 2015 से लेकर अब तक वनडे में कंगारुओं के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में हार्दिक छठे नंबर पर हैं। साथ ही 33.25 की औसत से 12 विकेट भी लिए हैं। उनका इकोनॉमी रेट 6.43 का रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 44 रन देकर तीन विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा है।

जडेजा और अक्षर का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन
जडेजा की बात करें तो उन्होंने अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 44 वनडे खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 25 की औसत से 575 रन बनाए हैं। नाबाद 66 रन उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी रही है। इनमें दो अर्धशतक शामिल है। गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में जडेजा भारत के प्रमुख हथियार रहे हैं। उन्होंने कंगारुओं के खिलाफ 44 वनडे में 37 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 5.24 का रहा है। 28 रन देकर तीन विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा है। अक्षर पटेल ने अब तक कंगारुओं के खिलाफ छह वनडे खेले हैं और 36 रन बनाए हैं। उन्होंने छह विकेट भी चटकाए हैं और 38 रन देकर तीन उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है।

आईसीसी टूर्नामेंट में तीनों का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन
आईसीसी के सीमित ओवरों के टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार्दिक ने चार और जडेजा ने सात मैच खेले हैं। हार्दिक ने इस दौरान 86.00 की औसत से 86 रन बनाए हैं और तीन विकेट लिए हैं। इस तरह के मुकाबलों में हार्दिक की सर्वश्रेष्ठ पारी 46 रन की रही है। वहीं, जडेजा ने आईसीसी के सीमित ओवरों के टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सात मैचों में 10.25 की औसत से 41 रन बनाए हैं और चार विकेट लिए हैं। अक्षर पटेल ने आईसीसी के सीमित ओवरों के टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ एक मैच खेला है और एक विकेट लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button