नवोदय विद्यालय के निकट झाड़ी में मिला ई- रिक्शा चालक का शव

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मौत के कारण को लेकर लगाए जा रहे कयास
बहराइच। लखनऊ – बहराइच राजमार्ग पर थाना कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय के निकट शनिवार की सुबह एक ई- रिक्शा चालक का शव सड़क पर पाया गया। मृतक की पहचान ग्राम गंगापुर निवासी भगतराम पुत्र गंगाराम के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम हुसैनपुर निवासी भगत राम (35) ई- रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था।शनिवार को लखनऊ बहराइच मार्ग स्थित नवोदय विद्यालय के पीछे उसका शव झाड़ियों में मिला। शव मिलने की जानकारी टिकोरा मोड़ पुलिस चौकी में दी गई। चौकी के पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। कोतवाल ब्रह्मा गौड़ ने बताया कि गांव के निकट ही शव मिला। जिससे मृतक की पहचान तुरंत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक ई- रिक्शा से घर जा रहा था। अटैक आने के चलते गिरकर मौत हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि शव का झाड़ी में पाया जाना कई सवाल खड़े कर रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का सही कारण पता चल पाएगा।