दिल्ली सीएम को चौथा समन जारी कर सकती है ईडी…
नई दिल्ली: दिल्ली शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) शुक्रवार (5 जनवरी) को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चौथा समन जारी कर सकती है. अभी ईडी ने उन खबरों का फिर से खंडन किया है कि जल्द ही दिल्ली सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार किया जा सकता है. ईडी के सूत्रों ने बताया है कि दिल्ली शराब नीति मामले में ‘प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट’ (पीएमएलए) कानून को लेकर पूछताछ के लिए केजरीवाल को बुलाया जा रहा है.
इस बीच चर्चाएं इस बात को लेकर भी हो रही हैं कि क्या दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जेल जाने वाले हैं. इस बात की आशंका कोई और नहीं बल्कि खुद अरविंद केजरीवाल जता रहे हैं. उनकी पार्टी के नेता भी दो दिनों से यही कह रहे हैं कि ईडी अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने वाली है. इस बीच एक नए घोटाले ने केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. आम आदमी पार्टी लगातार आरोप लगा रही थी कि केजरीवाल की आज गिरफ्तारी बस होने ही वाली है.
ईडी के समन पर क्या बोले केजरीवाल?
हालांकि, केजरीवाल की गिरफ्तारी तो नहीं हुई, लेकिन उन्होंने मीडिया के सामने आकर उन्हीं बातों को दोहराया, जो लगातार उनके साथी पिछले कुछ घंटों से कह रहे हैं. पिछले दो साल से आप शराब घोटाला का नाम सुन रहे हैं. अभी तक इस घोटाले में एक भी पैसा नहीं मिला है. बीजेपी मुझे गिरफ्तार करना चाहती है. मेरी सबसे बडी संपति मेरी ईमानदारी है. हमने समन का जवाब भेज दिया है. ईडी की तरफ से भेजा गया समन पूरी तरह से गैरकनूनी है.
लोकसभा चुनाव में प्रचार से रोकना है मकसद- केजरीवाल
जब देश में आम चुनाव का शंखनाद हो चुका हो चुका है. रणनीति, प्लानिंग, गठबंधन और सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा जोरों पर हो रही है. उस वक्त केजरीवाल इस मुद्दे को 2024 के लोकसभा चुनाव से जोड़ने से नहीं चूके. दिल्ली के मु्ख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि सीबीआई ने मुझे 8 महीने पहले बुलाया था. मैंने उनके सामने पेश हुआ. एक बार फिर से लोकसभा चुनाव से ठीक 2 महीने पहले मुझे बुलाया जा रहा है.
केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी का मकसद जांच पूछताछ करना नहीं, मुझे लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकना है. पूछताछ के बहाने केजरीवाल को बुला लो, फिर गिरफ्तार कर लो, ताकि मैं प्रचार ना कर पाऊं. एक तरफ केजरीवाल है जो बोल रहे हैं कि ईडी का समन गैरकानूनी है. दूसरी तरफ बीजेपी है जो कह रही है कि केजरीवाल डर गए हैं.
मोहल्ला क्लिनिक में घोटाले का आरोप
इस बीच केजरीवाल सरकार पर मोहल्ला क्लीनिक में पैथोलॉजी-रेडियोलॉजी टेस्ट में घोटाले का नया आरोप लगा है. इस मुद्दे पर दिल्ली के उपराज्यपाल ने सीबीआई जांच की सिफारिश की है. खबर है कि इस मुद्दे पर भी केजरीवाल सरकार आर पार के मूड में है और स्वास्थ्य सचिव को सस्पेंड करने का प्लान बना रही है. शराब घोटाले में फंसी आम आदमी पार्टी के खिलाफ अब बीजेपी को नया मुद्दा मिल गया. बीजेपी दारू के बाद अब दवा के मुद्दे पर केजरीवाल को घेर रही है.