उत्तर प्रदेशचित्रकूट

रानीपुर में गंदगी का साम्राज्य! सड़कें बनीं दलदल, जिम्मेदार बने बेपरवाह

सफाई व्यवस्था ठप — नालियां उफान पर, बदबू से परेशान ग्रामीण; अधिकारी और पंचायत एक-दूसरे पर ठीकरा फोड़ने में व्यस्त

जन एक्सप्रेस चित्रकूट/ मानिकपुर।(हेमनारायण हेमू): रानीपुर ग्राम पंचायत में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। मुख्य रास्ते दलदल में तब्दील हो चुके हैं, जगह-जगह नालियां ओवरफ्लो कर रही हैं और बदबू के चलते ग्रामीणों का निकलना दूभर हो गया है। गांव में गंदगी का आलम ऐसा है कि लोगों को घरों से बाहर निकलने में भी नाक पर रूमाल रखना पड़ रहा है।ग्रामीणों का कहना है कि सफाईकर्मी महीनों से लापता हैं। मवेशियों का गोबर और कचरा सड़क पर ही फेंक दिया जाता है, जिससे स्थिति और बदतर होती जा रही है।

राजकुमारी प्रजापति, घनश्याम आदिवासी समेत कई ग्रामीणों ने नाराज़गी जताते हुए कहा — “कभी-कभार सफाई दिख जाए तो समझो किस्मत खुल गई। अधिकारी सिर्फ कागज़ों में सफाई दिखाते हैं।”वहीं, ग्राम पंचायत प्रतिनिधि इंद्रजीत ने ग्रामीणों के आरोपों से इंकार करते हुए कहा कि पंचायत स्तर पर सफाई की व्यवस्था की जा रही है, लेकिन ग्रामीण भी सहयोग नहीं करते। उनका कहना है — “मलबा सूखते ही ट्रैक्टर से बाहर फेंका जाएगा। पंचायत अपनी जिम्मेदारी निभा रही है।”हालांकि, हकीकत यह है कि रानीपुर की गलियां कूड़े और गंदगी से अटी पड़ी हैं। लगातार शिकायतों के बावजूद न कोई निरीक्षण हुआ और न ही सफाई का कोई ठोस इंतज़ाम। ग्रामीण अब जिला प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button