नगरपालिका आम चुनाव में आधी आबादी का उत्साहपूर्ण मतदान

मधुबनी ।जिला मुख्यालय स्थित नगर निगम क्षेत्र सहित झंझारपुर नगर परिषद में शुक्रवार को जारी मतदान शांतिपूर्ण रहा।
पुख्ता प्रशासनिक इन्तजाम में नगर निगम मधुबनी व नगर परिषद झंझापुर में कड़ी धूप के बावजूद मतदान केन्द्र पर मतदाताओं की लम्बी कतार लगी है।खासकर आधी आबादी महिला मतदाताओं की उत्साहपूर्ण काफी भीड़ देखी गई।
मुख्यालय में सदर एसडीओ अश्वनी कुमार वोट डालकर मतदाताओं को सर्वाधिक मतदान की प्रेरणा सार्वजनिक किया।डीएम अरविन्द कुमार व एसपी सुशील कुमार की अग्रेतर मॉनिटरिंग सभी जगह जारी बताया।चुनाव के दौरान निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 18 के राजकीय मध्य विद्यालय पलिवार मतदान केंद्र संख्या 18 के बूथ संख्या एक, दो, तीन पर कुछ प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच पथराव और लाठीचार्ज की सूचना है। हालाकि त्वरित कार्रवाई को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मतदान केंद्र पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। स्थानीय आम लोगों का माने तो मतदान केंद्र के पास कुछ उपद्रवी तत्व द्वारा स्थानीय लोगों को खदेड़कर पिटाई किया है।
पुलिस प्रशासन के मुताबकि कुछ उम्मीदवारों के समर्थकों द्वारा मतदान केंद्र के पास भीड़ लगाकर मतदान कार्य प्रभावित करने की कोशिश की गई। जिसपर पुलिस द्वारा हस्तक्षेप करने पर प्रत्याशियों के समर्थकों ने पत्थरबाजी शुरू कर दिया। पुलिस ने पत्थरबाजों को खदेड़कर भगाया गया।
एसपी सुशील कुमार ने बताया कि पलिवार गांव की बूथ पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया।कहा कि कहीं से किसी प्रकार की अशान्ति सूचना नहीं है। डीएम व एसपी ने बताया कि शांतिपूर्ण माहौल में मतदान की प्रक्रिया चल रही है।डीडीसी विशाल कुमार ने कहा कि मधुबनी व झंझारपुर में शांतिपूर्ण वातावरण में उत्साहपूर्ण मतदान की बात कही।