शाश्वत त्रिपुरारी ने संभाला मुख्य विकास अधिकारी का कार्य भार बोले योजनाओं

जन एक्सप्रेस/ गोरखपुर: गोरखपुर के विकास भवन में बुधवार को एक नई ऊर्जा, नई सोच और नई प्रतिबद्धता के साथ शाश्वत त्रिपुरारी ने मुख्य विकास अधिकारी (CDO) के रूप में कार्यभार संभाल लिया। चार्ज लेते ही उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि सरकारी योजनाओं को आम जनता तक पारदर्शिता और तेजी से पहुंचाना उनका पहला लक्ष्य होगा।
“अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की योजनाओं का लाभ पाने के लिए जनता को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे,” सीडीओ त्रिपुरारी ने दो टूक कहा। उनका इशारा साफ था— अब गोरखपुर में विकास कागज़ों पर नहीं, ज़मीन पर दिखाई देगा।
जनता की दहलीज़ तक पहुंचेगा विकास
चार्ज लेते ही शाश्वत त्रिपुरारी ने विभागीय अधिकारियों के साथ पहली बैठक कर स्पष्ट संकेत दे दिया कि काम का पैमाना अब “फाइलें आगे बढ़ाना” नहीं, बल्कि “परिणाम दिखाना” होगा। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि हर व्यक्ति को उसका अधिकार बिना बाधा और समय पर मिले।
तकनीक और पारदर्शिता पर ज़ोर
सीडीओ ने बताया कि डिजिटल ट्रैकिंग, जन सहभागिता और त्वरित समस्या समाधान को प्राथमिकता दी जाएगी। प्रत्येक योजना की मॉनिटरिंग अब और सख़्त होगी, और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
नया जोश, नया नेतृत्व
गोरखपुर को एक कर्मठ और दूरदर्शी प्रशासनिक अधिकारी मिला है, जिसने पहली ही बैठक में बता दिया है कि अब विकास कार्यों की चाल धीमी नहीं पड़ेगी। जनसेवा के संकल्प के साथ शाश्वत त्रिपुरारी का नेतृत्व गोरखपुर को नई ऊंचाइयों की ओर ले जाने की उम्मीद जगा रहा है। अब गोरखपुर तैयार है, सीधा लाभ पाने के लिए… बिना किसी रुकावट, बिना किसी चक्कर के।