उत्तर प्रदेश

सभी को सिर्फ परिवार की चिंता, ये लोग ऊपर से नीचे तक भ्रष्टाचार में डूबे हैं

उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद में ‘मेरी माटी, मेरा देश’ कार्यक्रम का भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उद्घाटन किया। इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने विपक्षी दलों पर जबरदस्त तरीके से निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी देश को आगे ले जा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने इंडिया गठबंधन की मुंबई बैठक पर भी वार किया। उन्होंने कहा कि कल कुछ लोग मुंबई आए थे, कौन थे ये लोग? ये वो लोग थे जो परिवार को आगे ले जाना चाहते हैं। लालू को तेजस्वी की चिंता है, अखिलेश को डिंपल की चिंता है, ममता दीदी को भतीजे की चिंता है, सोनिया जी को राहुल की चिंता है, ये काहे की नेशनल पार्टी है? ये तो परिवार की पार्टियां है। उद्धव किसकी चिंता कर रहे है, महाराष्ट्र की या आदित्य की? शरद जी की पार्टी परिवार के कारण टूटी।

नड्डा ने आरोप लगाया कि इन लोगों को सिर्फ परिवार की चिंता है। ये सभी लोग ऊपर से नीचे तक भ्रष्टाचार में डूबे हुए लोग हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा देश राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत है, इसलिए उन राष्ट्रभक्तों को समर्पण भाव से याद करते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने के उद्देश्य को लेकर हम चले हैं। इसलिए हमने तय किया है कि हर वार्ड में, हर गांव और हर पंचायत में ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें याद करना है। उन्होंने आगे कहा कि ऐसे ही हमारे लाखों कार्यकर्ता, करोड़ों साथियों के साथ सभी शहीदों के घर पर जाकर उनके माता-पिता को, भाई-बहन को याद दिलाना है कि वो अकेले किसी परिवार के नहीं हैं, उनके साथ सारा देश है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हमने तय किया है कि हर वार्ड में, हर गांव में, हर पंचायत में, हर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में वृक्षारोपण का कार्य किया जाएगा। अपने आप को पर्यावरण से जोड़ा जाएगा और हर घर से जाकर मिट्टी लेकर कलश में एकत्र किया जाएगा और संकल्प लेंगे कि हम अमृतकाल में भारत को विकसित राष्ट्र बनाएंगे। नेशनल वार मेमोरियल के समीप एक बहुत बड़ा अमृत वाटिका बनेगी और देशभर से लाए हुए पौधों को उस अमृत वाटिका में लगाए जाएंगे। उन्होंने दावा किया कि पिछले 9 साल में भारत, ब्रिटेन को पछाड़कर 11वीं नंबर से 5वीं नंबर की अर्थव्यवस्था बन गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button