अमेठीउत्तर प्रदेशराज्य खबरें

राधा फाउंडेशन की ओर से नेत्र व सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह का आयोजन

समाज सेवा में जुनून से होती है सफलता: अरविंद श्रीवास्तव

जन एक्सप्रेस/अमेठी: राधा फाउंडेशन की ओर से नेत्र व सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के तहत एक कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों मरीजों का परीक्षण किया गया। यह आयोजन स्थानीय जनता आई हॉस्पिटल एंड रेटीना सेंटर के सहयोग से हुआ। कैंप का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था। पूर्व प्रधान स्वर्गीय राधा श्रीवास्तव की पुण्यतिथि पर आयोजित इस शिविर में उनकी कार्यों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

नेत्र परीक्षण और सड़क सुरक्षा जागरूकता
कैंप में नेत्र विशेषज्ञ डॉ. विमल वर्मा, पिंकी यादव और अनीता कश्यप की टीम ने 164 मरीजों की आंखों का परीक्षण किया, जिसमें 55 मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। चिकित्सकों ने ठंड के मौसम में विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी और आंखों से संबंधित बीमारियों से बचाव के उपाय बताए। इसके अलावा, सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए प्राइवेट वाहन चालकों का आंखों का परीक्षण किया गया और उन्हें हेलमेट पहनने, गति सीमा का पालन करने तथा सीट बेल्ट लगाने की सलाह दी गई। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सभी को शपथ दिलाई गई कि वे सड़क पर सुरक्षित रहेंगे।

इस कार्यक्रम में राधा फाउंडेशन के अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव ने स्व. राधा श्रीवास्तव के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों का उल्लेख किया और संस्था के आगामी प्रयासों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर पूर्व प्रधान रीता श्रीवास्तव, रणवीर इंटर कॉलेज के पूर्व प्रवक्ता बाल गोविंद द्विवेदी, रामसुख मिश्रा, पवन तिवारी, रविंद्र श्रीवास्तव, विपिन श्रीवास्तव, अंकित श्रीवास्तव और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button