:जौनपुरउत्तर प्रदेश

महिला थाना में मिशन शक्ति केंद्र की पहल से पारिवारिक विवाद सुलझा, विदाई की प्रक्रिया शांतिपूर्वक सम्पन्न

जन एक्सप्रेस जौनपुर:महिला थाना स्थित मिशन शक्ति केंद्र की सक्रिय पहल से आज एक पारिवारिक विवाद का शांतिपूर्ण निस्तारण कराया गया। ग्राम हरसिंहपुर, थाना नेवढ़िया निवासी शमशेर पुत्र अताउल्लाह द्वारा दी गई प्रार्थना-पत्र के आधार पर विपक्षी शाहजहाँ बानो पुत्री मोहम्मद सहीम, निवासी मोमिनपुर, थाना भदोही, जनपद भदोही को तलब किया गया।निर्धारित तिथि पर दोनों पक्ष महिला थाना स्थित मिशन शक्ति केंद्र पहुंचे, जहां प्रभारी एवं टीम द्वारा दोनों की बातें गंभीरता से सुनी गईं। पारिवारिक विवाद के समाधान हेतु पक्षकारों को समझाया-बुझाया गया तथा शांति और सौहार्द के साथ मामले को निपटाने की सलाह दी गई।लगातार वार्ता और परामर्श के बाद उभय पक्ष आपसी सहमति पर पहुंचे और सुलह–समझौते के लिए तैयार हो गए। सहमति बनने पर मिशन शक्ति केंद्र द्वारा विधि-सम्मत तरीके से विदाई की प्रक्रिया पूर्ण कराई गई।अंततः मामला पूरी तरह शांति, सहमति और संतोषजनक समाधान के साथ निस्तारित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button