उत्तर प्रदेशबहराइच
सर्प दंश से किसान की हुई मौत
जन एक्सप्रेस/ संवाददाता
बाबागंज, बहराइच। रुपईडीहा थाना इलाके के करीम गांव में 40 वर्षीय पेश्कार पुत्र मग्घा खेत देखने गए हुए थे। इसी दौरान खेत मे फसल देख ही रहे थे कि तभी अचानक हाथ में सर्प ने डंस लिया। सांप को झटका देकर किसान किसी प्रकार गांव की ओर भागा। घर पहुँचते ही परिवार जनों को घटना की सूचना दी।
परिजनों ने आनन – फानन में किसान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरदा में भर्ती कराया। जहां पर स्थिति में सुधार न होते देख डॉक्टरो ने जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। जहां पर हालत अधिक बिगड़ती देख चिकित्सको ने ट्रामा सेंटर लखनऊ रिफर कर दिया। इलाज के दौरान ही बीती रात किसान की मौत हो गई। सीएचसी चरदा के डॉक्टर आर पी सिंह ने बताया कि सर्प द्वारा डसे गए स्थान पर निरंतर ऊपर की ओर सूजन बड़ रहा था। जिसके कारण यहाँ से रिफर कर दिया गया था।