फैशन डिजाइनर रोहित बल गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती….
नई दिल्ली। ह्रदय संबंधी बीमारियों से ग्रसित फैशन डिजाइनर रोहित बल गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के सघन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती हैं और उनकी हालत गंभीर है। उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। भारतीय फैशन जगत में अपनी अलग छाप छोड़ने वाले रोहित का उपचार हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण चंद्र के नेतृत्व में चिकित्सकों की एक टीम कर रही है।
डॉ. चंद्र ने बताया, ”उनकी (रोहित) स्थिति गंभीर है। उन्हें कुछ दिन पहले भर्ती किया गया था। वे ह्रदय की समस्या के उपचार के लिए भर्ती हुए थे, जो पहले से बेहतर है लेकिन उन्हें संक्रमण भी है, जो परेशानी की वजह बन रहा है।” रोहित के एक पारिवारिक मित्र ने कहा कि उन्हें (रोहित) कई वर्षों से पेसमेकर लगा हुआ है।
उन्होंने कहा, ”पेसमेकर उन्हें दिक्कत दे रहा था इसलिए उन्हें उनके घर के पास मूलचंद अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें मेदांता स्थानातंरित कर दिया। वह आईसीयू में जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं और हम उनके ठीक होने की उम्मीद कर रहे हैं। रोहित के भाई राजेश बल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ”बस मेरे भाई के लिए प्रार्थना करें