अपराधउत्तर प्रदेशबाराबंकी
बेखौफ चोरों ने उड़ाया लाखों का माल

जन एक्सप्रेस/संवाददाता
रामनगर-बाराबंकी। थाना रामनगर अंतर्गत बीती रात बेखौफ चोरों ने घर व गोदाम का ताला तोड़कर करीब आठ लाख का सामान उड़ा ले गए। घटना के समय भुक्तभोगी सपरिवार लखनऊ में आयोजित शादी समारोह में सम्मिलित होने गए थे।वापस आने पर घटना की जानकारी हुई तो उसके द्वारा इस घटना की लिखित तहरीर स्थानीय थाने पर दी गई है। कस्बा व थाना रामनगर निवासी मोहम्मद कफील इकबाल अहमद ने थाने पर दी गई तहरीर में कहा है कि वह 11 तारीख को सपरिवार लखनऊ एक शादी में सम्मिलित होने गया 12 तारीख वापस आया तो घर का ताला टूटा हुआ था और और गोदाम में रखा सामान गायब हुआ है। उसकी कीमत करीब 8 लाख रुपए है।