रानीपुर रिजर्व टाइगर में लगी भीषण आग, वन्यजीवों को हो रही भारी परेशानी

जन एक्सप्रेस/ चित्रकूट: गर्मी का मौसम आते ही रानीपुर रिजर्व टाइगर क्षेत्र में आग लगने की घटनाएं बढ़ने लगी हैं, जिससे जंगल और वहां रहने वाले वन्यजीवों के लिए संकट पैदा हो गया है। रानीपुर के अतर सुई पहाड़ से लेकर चौपटा पहाड़ तक फैली इस आग ने न केवल वन्यजीवों के लिए खतरा उत्पन्न किया है, बल्कि आसपास के ग्रामीणों और पर्यावरण पर भी गहरा प्रभाव डाला है। आग के कारण जंगलों में रहने वाले जंगली जानवरों के लिए खाना-पीना और पानी की उपलब्धता मुश्किल हो गई है, और कई जानवरों को भागकर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा है।
वन विभाग की लापरवाही पर उठ रहे सवाल, आग पर काबू पाने में नाकाम
आग की घटनाओं के बीच वन विभाग की लापरवाही पर सवाल उठने लगे हैं। जबकि रानीपुर रिजर्व टाइगर देश के महत्वपूर्ण टाइगर रिजर्व में से एक है, यहां आग लगने के बावजूद वन विभाग आग पर काबू पाने में नाकाम दिखाई दे रहा है। वन्यजीव प्रेमी और पर्यावरण विशेषज्ञों का मानना है कि अगर समय रहते आग पर नियंत्रण नहीं पाया गया तो इससे जंगल और वन्यजीवों का नुकसान बढ़ सकता है। ऐसे में यह सवाल उठता है कि वन विभाग किस तरह से इस गंभीर समस्या से निपटने की योजना बना रहा है।