बोरे से भरी ट्रक मे लगी आग से मचा हडकंप, स्थानीय लोगों व प्रशासन की मदद से आग पर पाया गया काबू

जन एक्सप्रेस/शाहगंज/जौनपुर: नगर के अयोध्या मार्ग से शुक्रवार को डाकखाना तिराहे समीप पहुंची बोरे से लदी ट्रक मे संदिग्ध परिस्थितियों मे लगी आग से बोरा जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों व प्रशासन की मदद से आग पर काबू पाया गया।
गंतव्य स्थान को किया रवाना
अयोध्या से जौनपुर की तरफ बोरे से भरी जा रही ट्रक मे अचानक आग लगने से स्थानीय लोगों मे हडकंप मच गया। ट्रक जैसे ही कोतवाली चौक समीप लोहा मंडी के पास पहुंची आग ने अपना विकराल रुप धारण कर लिया। आग की लपटें तेज होने से स्थानीय लोगों ने ट्रक को रोककर घर के नलकूप से पानी लाकर आग को बुझाने का प्रयास किया। सूचना पर पहुंची पुलिस आग बुझाकर उसे गंतव्य स्थान को रवाना किया।
आग लगने से लगभग बीस हजार रुपये तक की बोरी जलने का अनुमान बताया जा रहा है। आग कैसे लगी और ट्रक कहां जा रही थी। इसकी जानकारी अभी तक नही हो पाई है।