महराजगंज में 1.44 करोड़ की लागत से निकायों की पांच सड़कों का होगा निर्माण
जन एक्सप्रेस/ महराजगंज: यूपी के जनपद महराजगंज से है जहां मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती योजना के तहत जिले की दो नगर पालिका व तीन नगर पंचायतों में पांच नई सड़कें बनेंगी। इसके लिए शासन से कुल एक करोड़, 44 लाख 71 हजार रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। प्रथम किस्त के रूप में 71 लाख जारी की गई है। जल्द ही इन मार्गों का निर्माण कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा।
जिन मार्गों के निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हुई है, उसमें नगर पालिका महराजगंज के वार्ड नंबर 10 महुअवा में रामआसरे साहनी के घर से शैलेष साहनी के घर होते हुए कन्हैया गौड़ के मकान तक सीसी रोड व नाली के निर्माण के लिए कुल 44.80 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इसमें प्रथम किस्त के रूप में 22.4 लाख रुपये जारी किए गए हैं। नगर पालिका नौतनवा के वार्ड नंबर चार विष्णुपुरी वार्ड में दुर्गेश जायसवाल के घर से शमसाद के घर तक सीसी रोड व नाली निर्माण के लिए स्वीकृति 33.51 लाख के सापेक्ष 16.75 लाख जारी किए गए हैं। इसी क्रम में नगर पंचायत फरेंदा के वार्ड नंबर आठ में परमेश्वर सिंह मेमोरियल पीजी कालेज से धानी ढाला तक इंटरलाकिंग व नाली निर्माण के लिए कुल स्वीकृति 22.41 लाख के सापेक्ष 11.20 लाख,नगर पंचायत निचलौल के वार्ड नंबर चार में टिकुलहिया रोड पर विरेंद्र यादव के खेत से नीति सिंह के मकान तक इंटरलाकिंग एवं नाली के लिए 22.99 स्वीकृति के सापेक्ष 11.49 लाख एवं नगर पंचायत पनियरा के वार्ड नंबर दो में दिनेश के घर से संदीप के घर तक सीसी रोड व नाली निर्माण के लिए 21 लाख की स्वीकृति दी गई है, जिसके सापेक्ष 10.5 लाख रुपये की प्रथम किस्त की धनराशि जारी की गई है।
अपर जिलाधिकारी डा. पंकज कुमार वर्मा ने बताया मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती योजनांतर्गत पांच सड़कों के निर्माण को स्वीकृति मिली है।