बीकेटी में पुलिस की दो बदमाशों के साथ मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली, दूसरा फरार
बिजली का बिल जमा करने गये बीकेटी में बुजुर्ग से की थी लूट
संवाददाताा- पीयूष द्विवेदी
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट के बीकेटी थाना क्षेत्र में पुलिस की दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी और दूसरा बदमाश मौका पाकर फरार हो गया हैं। मुठभेड़ बीकेटी के मामपुर बाना गांव के पास अंडरपास पर हुई। बता दें कि घटनास्थल पर डीसीपी उत्तरी व एडीसीपी उत्तरी मौजूद रहें। वहीं पुलिस के अनुसार यह एनकाउंटर सोमवार हुई लूट की घटना के संबंध में किया गया है।
पुलिस को देख बदमाशो ने झोंकी फायर
घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है। पुलिस के मुताबिक बदमाशों ने सोमवार को एक बुजुर्ग से लूट की थी, दोनों मोटरसाइकिल से जाते दिखें, तभी पुलिस ने इन्हें रोकने का प्रयास किया। इस पर इन दोनों आरोपी ने पुलिस पर फायर कर दिया। वहीं, पुलिस ने अपने बचाव में गोली चलाई। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।
सीसीटीवी फुटेज खंगालने जुटी पुलिस
वहीं, डीसीपी उत्तरी गोपाल चौधरी ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान शातिर अपराधी सचिन नायर के रूप में हुई है। जिस पर एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। फरार आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही दूसरा आरोपी गिरफ्तार किया जायेगा।