हमीरपुर चिकित्सा, लोकनिर्माण सहित बिजली विभाग के कामों में मिली खामियां
तीनों अधिशासी अभियंता को फटकार लगाते हुये जल्द दी सुधार की दी हिदायत

जन एक्सप्रेस /हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर दौरे पर आये प्रदेश सरकार के जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद जिला योजना की बैठक के दौरान चिकित्सा, लोकनिर्माण सहित विधुत विभाग के कामों की जमीनी हकीकत जानकर बेहद नाराज दिखे। जिसके बाद राज्यमंत्री ने कड़ी फटकार लगाते हुये कहा कि चिकित्सा, लोक निर्माण सहित विद्युत विभाग के कार्यो में बड़ी खामियां देखने को मिल रही है। वही सी०एम०ओ०, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी सहित विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को फटकार लगाते हुये कहा कि अपने–अपने विभागों में मौजूद कमियों को वख्त रहते सुधार लें, वरना कार्यवाही के लिये तैय्यार रहें। वही राज्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में पेंशन के लिये पात्र सभी लोगो को हर हाल में पेंशन मिलनी चाहिये। वही गरीबों के राशन से छेड़छाड़ न करने की दी चेतावनी। जबकि कुछ दिन पहले बनी पुलिया ध्वस्त होने पर दोबारा बनाने के साथ ही सडकों को मानक के मुताबिक ही गड्ढा मुक्त कराने की हिदायत दी। जबकि खराब काम करने वाली फर्मो को ब्लैक लिस्ट करने के लिये कहा। वही बिजली की शिकायतों का फौरन संज्ञान लेने के साथ ही 48 घण्टे के अन्दर ट्रॉस्फार्मर बदलने की सख्त हिदायत दी। जबकि सावन के मद्देनजर कांवड यात्राओं के दौरान कानून व्यवस्था के पुख्ता और बेहतर इंतजामों सख्त हिदायत दी।
जबकि वृक्षारोपण महा अभियान 2025 में दिये गये लक्ष्य 75.062 लाख के सापेक्ष 75.25 लाख पौधे ‘‘एक पेड़ मॉ के नाम’’ पर लगाये गये है। वही एनआरएलएम के तहत बलिनी मिल्क प्रोड्यूसर ने 216 ग्रामों में 198.28 करोड़ का भुगतान महिला पशुपालकों को किया गया है। इसके साथ ही 78 विद्युत सखियों ने 20,10,95,223 रूपये का विद्युत बिल का कलेक्शन कराया गया है, जिसमें विद्युत सखियों को 16,30,930 रूपये का कमीशन भी दिया गया है। वही बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष जयन्ती राजपूत, विधायक सदर डॉ० मनोज कुमार प्रजापति, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील पाठक, नगर पालिका अध्यक्ष कुलदीप निषाद, पुलिस अधीक्षक डॉ० दीक्षा शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी चन्द्र शेखर शुक्ला, अपर जिलाधिकारी वित्त, राजस्व विजय शंकर तिवारी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक रिजवाना शाहिद खासतौर से
मौजूद रहीं।






