बहराइच

वन विभाग ने चार आरा मशीनों को किया जब्त, सीजर की तैयारी

 वन माफिया में मचा हड़काम अभियान आगे भी जारी रहने की चेतावनी

बहराइच। वन विभाग द्वारा तहसील क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित आरा मशीनों के विरुद्ध आभियान चलाकर चार मशीनें जब्त की गई हैं। सभी के विरुद्ध सीजर की कार्यवाई की गई है। वन विभाग की इस बडी कार्यवाही के बाद क्षेत्र में चल रहे अन्य अवैध आरामशीन संचालकों मे हड़कंप मच गया है।

श्रावस्ती वन प्रभाग के पयागपुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी हरिश्चन्द्र तिवारी ने बताया कि बुधवार को क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में संचालित आरा मशीनों की जांच की गई। अभियान के अन्तर्गत अभी तक 37 लोगो के विरुद्ध मामला पंजीकृत कराया जा चुका है। इसी क्रम में मगंलवार देर शाम को विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के लखनपुर झुर्रिकुईया निवासी जितेंद्र सिंह उर्फ चिनगू के परिसर मे चल रहें आरा मशीन को उखाड़ कर अभिरक्षा में ले लिया गया है।

वहीं गंगवल के सीताराम नगर निवासी ननके चौरसिया के परिसर से भी अवैध रूप से संचालित आरा मशीन पकड़ी गई है। शेखापुर देवरिया गांव निवासी कुंवर केहर सिंह व ग्राम सभा कंछर निवासी रमऊ के परिसर से भी हुड, चक्का व प्लेट आदि बरामद किया गया है।

इन सभी के विरुद्ध उप क्षेत्रीय वनाधिकारी योगेंद्र यादव की तहरीर पर उ प्र आरा मशीन स्थापना एवम विनिमय नियमावली 1978 की धारा 3 व भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 77 के अन्तर्गत विशेश्वरगंज थाने में मामला पंजीकृत कराया गया है।

वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि यह अभियान अभी आगे भी जारी रहेगा। अभियान के दौरान टीम मे विकास वर्मा, शेषराज शुक्ल इंद्रदेव शुक्ल आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button