अपराधउत्तर प्रदेशबहराइच

ऊदबिलाव की दो खाल के साथ वन कर्मियों ने किया गिरफ्तार

जन एक्सप्रेस/संवाददाता 

मिहींपुरवा, बहराइच। कतर्नियाघाट वन प्रभाग के ककरहा वन रेंज के रेंज अधिकारी ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से प्रतिबंधित जंगली जानवर ऊदबिलाव की दो खाल बरामद की है। उसे वन्य जीव संरक्षण की धारा में जेल भेज दिया।

प्रभागीय वनाधिकारी कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग आकाशदीप बधावन के कुशल नेतृत्व में अवैध कटान एवं अवैध शिकार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए वर्षाकाल के दृष्टिगत अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में वन दरोगा आलोकमणि तिवारी, वनरक्षक संतोष कुमार, एसटीपीएफ आरक्षी दद्दन सिंह, जनार्दन बात करना यादव, मुरलीधर दीक्षित वन क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। जब गश्ती टीम ककरहा रेंज अंतर्गत हंसुलिया पश्चिमी बीट के बाघ संरक्षित क्षेत्र में शेड्यूल वन के संरक्षित क्षेत्र में थी तभी वन्य प्राणी ऊद बिलाउद की दो अदद खाल के साथ अकरम पुत्र हबीब निवासी ग्राम हरखापुर थाना कोतवाली मुर्तिहा को संदिग्ध हालत में वन क्षेत्र से गुजरते हुए रोक लिया गया।

तलाशी के दौरान उसके पास से ऊदबिलाव की खाल दो अदद, प्लास्टिक बोरी एक अदद, भारतीय मुद्रा 300 रु0 नगद के साथ गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद रेंज कार्यालय लाकर उसके खिलाफ वन्य जीव संरक्षण की धाराओं के अंतर्गत अपराध पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button