उत्तर प्रदेश
पूर्व मंत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ धूमधाम से मनाया भाजपा का 44वां स्थापना दिवस

मथुरा । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपना 44वां स्थापना दिवस मना रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को पार्टी कार्यालय पुष्पांजलि में स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। विधायक श्रीकांत शर्मा ने पार्टी ध्वज फहराकर सभी कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि आज भाजपा अपने समर्पित कार्यकर्ता की बदौलत कामयाब है। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्बोधन को सुना। इस अवसर पर विधायक श्रीकांत शर्मा व विधान परिषद सदस्य ठाकुर ओमप्रकाश सिंह, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के भुवन भूषण कमल को पटका पहनाकर सम्मानित किया।