अपराधउत्तराखंड

काशीपुर: कंपाउंडर ने खाया जहरीला पदार्थ,मौत..

काशीपुर: एक निजी अस्पताल में कार्यरत कंपाउंडर ने किसी जहरीला पदार्थ को गटक लिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। वहीं हादसे से परिवार में कोहराम मच गया।

मूल रूप ले बहजोई देहात थाना बहजोई जिला संभल यूपी तथा हाल निवासी काशीपुर अरविंद कुमार (27) पुत्र नेमपाल एक निजी अस्पताल में कंपाउंडर के पद पर कार्यरत था। बताया जाता है कुछ समय पहले उसने प्रेम विवाह किया था। वहीं खुशी-खुशी यहां एक किराए के मकान में रह रहा था। बीते शनिवार को अज्ञात कारणों के चलते उसने जहरीला पदार्थ गटक लिया। हालत गंभीर होने पर मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जहां लगभग दो घंटे के बाद इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों ने बताया कि मृतक चार भाई व एक बहन हैं। वह सबसे छोटा था। हादसे से परिवार में कोहराम मच गया। उधर बताया जा रहा है कि अस्पताल में भर्ती कंपाउंडर की पत्नी ने उसकी मृत्यु के कुछ समय बाद एक पुत्र को जन्म दिया है। जिसे लेकर पुनर्जन्म की चर्चा होने लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button