
जन एक्सप्रेस उत्तरकाशी। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर रामलीला मैदान में चल रहे रजत जयंती सप्ताह का चौथा दिन लोक संस्कृति, पारंपरिक संगीत और उत्साह के रंगों से सराबोर रहा। सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग, उत्तरकाशी के सांस्कृतिक दल के लोक कलाकारों और गायकों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।कार्यक्रम की शुरुआत सोमेश्वर लोक गीत कला मंच के वरिष्ठ लोकगायक सेरुलाल की वंदना स्तुति से हुई। इसके बाद जिले के विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें पारंपरिक नृत्य, समूह गीत और लोकनृत्य शामिल रहे।कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष बड़ाहाट भूपेंद्र चौहान मुख्य अतिथि के रूप में तथा नगर पालिका अध्यक्ष चिन्यालीसौड़ मनोज कोहली विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। मुख्य अतिथि भूपेंद्र चौहान ने कहा कि राज्य गठन के 25 वर्षों की उपलब्धियों को आधार बनाकर आने वाले 50 वर्षों के लिए राज्य की बुनियादी सुविधाओं को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में सभी को मिलकर कार्य करना होगा।इस अवसर पर प्रोबेशन विभाग की ओर से विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे विधवा पेंशन, परित्यक्ता विवाहित महिला पेंशन, मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्तियों की पत्नियों हेतु पेंशन, अविवाहित महिला पेंशन, मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना, क्षैतिज आरक्षण प्रमाणपत्र, स्पॉन्सरशिप योजना एवं चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की विस्तृत जानकारी दी गई।कार्यक्रम में सभासद अमरीकन पुरी, आदित्य चौहान, प्रो. मधु थपलियाल, अम्बिका, मेजर आर.एस. जमनाल, सहायक निदेशक डेयरी पीयूष आर्य, सीवीओ एच.सी. बिष्ट और पर्यावरण विशेषज्ञ स्वजल प्रताप मटुड़ा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।रामलीला मैदान में लोक संगीत की गूंज और पारंपरिक वेशभूषा से सजे कलाकारों ने पूरे वातावरण को उत्तराखंडी संस्कृति के रंगों से भर दिया। समारोह का समापन तालियों की गूंज और प्रदेश गौरव के जयघोष के साथ हुआ।






