उत्तर प्रदेश

कालोनी दिलाने का झांसा देकर 20 लाख की धोखाधड़ी….

फतेहपुर: कानपुर विकास प्राधिकरण में कालोनी दिलाने का झांसा देकर 20 लाख की धोखाधड़ी की गई। कुछ दिन टरकाने के बाद कालोनी के बदले प्लाट के कागजात दिए। जांच में प्लाट के कागजात फर्जी निकले। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर जीजा साले समेत चार के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचना का मामला दर्ज किया है।

हुसेनगंज थाना क्षेत्र के चंदेलनपुरवा निवासी दिलीप सिंह ने बताया कि खखरेरू थाना क्षेत्र के पतरिया निवासी सुनील कुमार और उसके कानपुर देहात महाराजपुर थाने के सेमरामऊ निवासी जीजा उमेश पांडेय व कानपुर जूही थाने के बंबुरिहया निवासी सोहनलाल, श्याम बघेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

आरोप है कि पूर्व परिचित सुनील कुमार ने अपने साले सोहनलाल को कानपुर में प्लाटिंग का काम करना और उमेश पांडेय को केडीए कानपुर में क्लर्क होना बताया। किसी को जमीन लेना तो वह सही दाम में दिलवा देगा। उसके बहनोई बलवीर सिंह ने जमीन लेने की इच्छा जताई। सुनील ने 16 लाख रुपये में केडीए में कालोनी दिलाने और रुपयों किश्तों में जमा करने की बात कही।

उससे पांच फरवरी 2021 से लेकर चारों ने आवेदन-पत्र,चालान, एडवांस आदि का झांसा देकर करीब 13 लाख रुपये 12 जुलाई 2021 तक कैश और चेक के माध्यम से दिए। कुछ दिन तक लाटरी निकलने पर कालोनी मिलने का झांसा देते रहे। सवा साल बाद बोले कि कोरोना के बाद सरकार ने पुर्नमूल्यांकन कर कालोनी का रेट बढ़ा दिया है। कालोनी अब 25 लाख हो गई है।

इससे ठीक 20 लाख में प्लाट मिलने की बात कही है। उसके घर 25 जून 2022 को सुनील, उमेश पांडे, सोहनलाल और श्याम बघेल एक रजिस्टर और कुछ स्टांप पेपर लेकर आए। उसने किसी महेश चंद्र के कागजात दिखाए। महेश को सस्ते दाम 20 लाख में जमीन बेचना बताया। बाकी रकम देकर बैनामा कराने की बात कही।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button