फ्रीडम फ्रॉम पॉवर्टी ट्रस्ट व KGMU ने ला मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज में 400 छात्राओं को दिया CPR प्रशिक्षण

जन एक्सप्रेस लखनऊ: लखनऊ के ला मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज में फ्रीडम फ्रॉम पॉवर्टी ट्रस्ट और किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय CPR एवं बेसिक लाइफ सपोर्ट (BLS) प्रशिक्षण कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में करीब 400 छात्राओं को जीवन-रक्षक तकनीकों का व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
विशेषज्ञ मार्गदर्शन में सफल आयोजन
कार्यक्रम का मार्गदर्शन के. के. सिंह, एक्जीक्यूटिव ऑफिसर, KGMU CRS – KGMU गूंज 89.6 MHz; डीन, फैकल्टी ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज़; प्रेसिडेंट, KGMU टीचर्स एसोसिएशन तथा प्रोफेसर, विभाग शल्य चिकित्सा, KGMU द्वारा किया गया।
प्रशिक्षण का संचालन प्रो. समीर मिश्रा, इंचार्ज, सेंटर फॉर एडवांस्ड स्किल्स डेवलपमेंट एवं प्रोफेसर, विभाग ट्रॉमा सर्जरी, KGMU ने किया।
फील्ड-आधारित CPR एवं BLS प्रशिक्षण
दो दिवसीय कार्यशाला में KGMU के डॉक्टरों, पैरामेडिकल फैकल्टी, नर्सिंग अधिकारियों और KGMU गूंज 89.6 MHz की टीम ने विस्तृत BLS प्रशिक्षण दिया।इस कार्यक्रम की प्रमुख विशेषता यह रही कि सभी छात्रों को मैनिकिन पर हैंड-टू-हैंड CPR का अभ्यास कराया गया—जिसमें छाती दबाने की तकनीक, एयरवे मैनेजमेंट, रेस्क्यू ब्रीथिंग और AED के उपयोग का प्रशिक्षण शामिल था।
प्रशिक्षण टीम ने हर छात्र की तकनीक, रिद्म और गहराई को सुनिश्चित करने हेतु व्यक्तिगत मार्गदर्शन दिया।प्रशिक्षण टीम में शामिल डॉ. अहमर खान, डॉ. अर्जुन ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज़: श्यामजी रमन मिश्रा (DCT), महिमा वर्मा (DETCT), सौम्या राय (DOTT),अनुराग त्रिपाठी (DACCT)नर्सिंग ऑफिसर: शिखा गुप्तारेडियो जॉकी: अभिषेक शर्मा, अक्षिता शुक्लास्टेशन हेड, KGMU गूंज: शालिनी गुप्ता प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर: पीयूष श्रीवास्तव
ट्रस्ट की सामाजिक प्रतिबद्धता: स्वास्थ्य, शिक्षा और जागरूकता
फ्रीडम फ्रॉम पॉवर्टी ट्रस्ट—भारत और कनाडा में पंजीकृत एक गैर-लाभकारी संस्था—वर्षों से स्वास्थ्य, शिक्षा, जनजागरूकता, मानसिक स्वास्थ्य तथा सर्जिकल सहायता के माध्यम से वंचित समुदायों की सेवा कर रहा है। ट्रस्ट अब तक तीन लाख से अधिक सर्जरी कराने में सहयोग कर चुका है और प्रोस्टेट कैंसर जागरूकता, मानसिक स्वास्थ्य कार्यशालाएँ, आत्महत्या-निरोध कार्यक्रम तथा CPR प्रशिक्षण अभियान नियमित रूप से संचालित करता है।हाल ही में ट्रस्ट ने KGMU के साथ एक MoU किया है, जिसके तहत हर वर्ष एक आर्थिक रूप से कमजोर छात्र के पूरे 5 वर्ष के MBBS कार्यक्रम की फीस ट्रस्ट वहन करेगा। इस पहल से आर्थिक रूप से वंचित लेकिन प्रतिभाशाली छात्रों को चिकित्सा शिक्षा का सुनहरा अवसर मिलेगा।
इसके अलावा, ट्रस्ट AIIMS रायबरेली में गरीब मरीजों के मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु आर्थिक सहायता भी प्रदान करता है।
नए ‘फर्स्ट रिस्पॉन्डर्स’ तैयार करने की पहल
प्रशिक्षण में शामिल आयोजकों ने बताया कि CPR एक अत्यंत महत्वपूर्ण जीवन-रक्षक कौशल है। लगभग 400 छात्राओं को प्रशिक्षित कर समाज में नए युवा ‘फर्स्ट रिस्पॉन्डर्स’ तैयार किए गए हैं, जो आपातकालीन परिस्थितियों में तुरंत सहायता प्रदान कर जीवन बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकेंगे।






