शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के सामने सरकारी भूमि के पूर्ण विकसित पेड़ हुए धराशायी
वन विभाग की उदासीनता और बिल्डर की दबंगई जारी

जन एक्सप्रेस/गाजियाबाद: गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अंतर्गत राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र में निर्माणाधीन सेंट्रल एवेन्यू शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की सर्विस रोड की सरकारी जमीन पर स्थित आधा दर्जन पूर्ण विकसित पेड़ो को रात में जड़ से काट दिया गया है। जिससे नागरिकों और पर्यावरण प्रेमियों ने प्रशासनिक कार्यालय में शिकायत दिया है।
सामाजिक कार्यकर्ता दीपांशु मित्तल ने कहा है कि राजनगर एक्सटेंशन निवासियों के द्वारा जितनी मेहनत से ये पेड़ पौधे लगाए जाते है, साल भर उनकी देखभाल की जाती है, कुछ लोग पैसा कमाने के लिए मिनट भर में इन प्राणदायक वायु देने वाले पेड़ों को काट देते हैं । ये कहां का न्याय है ?
एक तरफ केन्द्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार पर्यावरण संरक्षण को लेकर करोड़ों पेड़ पौधे लगाकर कीर्तिमान बना रहे हैं , दूसरी तरफ पैसों की हवस के भूखे बिल्डर अपने प्रोजेक्ट को दिखाने के लिए पूर्ण विकसित पेड़ो तक को कटवा रहे हैं।
जनपद में यह कोई पहला मामला नहीं है। शिकायत के अभाव अथवा वन विभाग की उदासीनता और अधिकारियों की कमजोर इच्छा शक्ति के कारण ऐसे कार्य जमकर हो रहे हैं। जीडीए द्वारा मानचित्र स्वीकृति के समय पेड़ो के लगाने की शर्त के बाद निर्माण की इजाजत देता है , लेकिन पेड़ लगाने को कौन कहे यहां तो पूर्ण विकसित पेड़ो को ही जड़ से काट दिया जा रहा है।