उत्तराखंड
कोटद्वार में भारी बारिश से गाड़ीघाट पुल क्षतिग्रस्त

देहरादून । उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश सड़कों और पुलों के लिए भारी समस्या का कारण बन रही है। मूसलाधार बारिश सड़कों को तालाबों में तब्दील कर रही है तो वहीं कोटद्वार में लगातार हो रही बारिश के चलते गाड़ीघाट का पुल का एक हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। यह पुल पुराने झूलापुल को बंद करके सनेह क्षेत्र की ओर जाने के लिए बना था, लेकिन बारिश ने इसे पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है, जिससे आवाजाही ठप हो गई है।
बारिश ने पुल के नीचे की मिट्टी तो काटी है, पुल को भी तोड़ दिया है, जिससे आवाजाही बंद हो गई है। जो भी लोग यहां पहुंच रहे हैं उन्हें मजबूरन बैरंग लौटना पड़ रहा है। प्रशासन को जानकारी दे दी गई है।