मौलाना की बाइक से बालिका घायल दो पक्षों में हुआ पथराव
मदरसे की छत से छात्रों ने किया पथराव, पुलिस कर रही मामले की जांच
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बहराइच। मौलाना की बाइक से एक बच्ची को चोट लगने को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ। पथराव में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया।
थाना केसरगंज के हैदरपुर नौबस्ता गाँव में मौलाना जकी अहमद की बाइक से एक बालिका घायल हो गई। इस पर गांव के लोगों ने आपत्ति की और घटना को लेकर दोनों ओर से नोकझोंक हुई। मौलाना का कहना है कि बच्ची के घायल होने से नाराज लोगों ने हमला करने की कोशिश की। इस बीच घटना की सूचना मदरसा के छात्रों को मिली। जिस पर उन्होंने भीड़ पर पथराव किया।
घटना की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने थाना कैसरगंज की पुलिस को स्थिति का आकलन करने तथा आरोपियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को कानून से छेड़छाड़ करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। पुलिस दोनों पक्षों के लोगों की बात सुनने के बाद जो भी रिपोर्ट देगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।