उत्तर प्रदेश

नमकीन भंडार में लगी आग से लाखों का माल जला

मेरठ । मेरठ नमकीन भंडार में सोमवार को आग लग गई। फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। तब तक दुकान का लाखों रुपये का माल जलकर राख हो गया।

कोतवाली थाना क्षेत्र के बुढ़ाना गेट पर व्यापारी ब्रजनंदन की मेरठ नमकीन भंडार नाम की पुरानी दुकान है। सोमवार को दुकान में आग लग गई। दुकान से आग की लपटें और धुआं निकलता देखकर लोगों ने इसकी जानकारी दुकान के मालिक को दी। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियों ने घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक दुकान में रखा लाखों रुपये का माल जलकर राख हो गया था।

दुकान संचालक ब्रजनंदन ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है। यह दुकान लगभग 100 वर्ष पुरानी है। अग्निशमन अधिकारी आरपी सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग को बुझाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button