उत्तर प्रदेशउत्तरकाशी

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2.0 से उत्तरकाशी में बढ़ा उद्यम का ग्राफ, अब तक 2475 युवाओं को मिला रोजगार का मौका

25 लाख तक के विनिर्माण और 10 लाख तक के सेवा-उद्यम को मिल रहा बढ़ावा; 20–35% अनुदान और बूस्टर सब्सिडी से युवाओं में उत्साह

जन एक्सप्रेस/ उत्तरकाशी। उद्योग विभाग एवं जिला उद्योग केंद्र उत्तरकाशी द्वारा राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2.0 का प्रभावी संचालन किया जा रहा है। योजना का मुख्य उद्देश्य पलायन रोकना, स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराना और जनपद के आर्थिक विकास को गति देना है।योजना के तहत विनिर्माण क्षेत्र में 25 लाख रुपये तक और सेवा एवं व्यावसायिक क्षेत्र में 10 लाख रुपये तक के उद्यम स्थापित किए जा सकते हैं। उद्यम स्थापना के लिए 90–95% तक ऋण बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है, जबकि राज्य सरकार 20–35% तक की सब्सिडी देती है। इसके अतिरिक्त सामाजिक, भौगोलिक एवं उत्पाद आधारित बूस्टरों के अन्तर्गत 5% अतिरिक्त अनुदान का भी प्रावधान है।

पांच वर्षों में बड़ी उपलब्धि
पिछले पांच वर्षों में जिला उद्योग केंद्र ने 2475 युवाओं को योजना से जोड़कर स्वरोजगार की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किया है। दूध उत्पादन, मुर्गीपालन, ब्यूटी पार्लर, पैथोलॉजी लैब, फिटनेस सेंटर, खाद्य प्रसंस्करण, टेंट हाउस, वीडियोग्राफर, डेंटल क्लीनिक, ऑटोमोबाइल वर्कशॉप, वाणिज्यिक वाहन और रेस्टोरेंट जैसे अनेक उद्यम इसके अंतर्गत स्थापित किए गए।

स्थानीय युवाओं की सफलता बनी प्रेरणा
ग्राम हिमरोल के युवा जगमोहन सिंह राणा ने 10 लाख का ऋण लेकर खाद्य प्रसंस्करण इकाई की स्थापना की और 5 व्यक्तियों को रोजगार दिया।जोशीयाडा के शिवम संतरी ने योजना के तहत 10 लाख का ऋण लेकर अपना कैफे एवं रेस्टोरेंट खोला और 5 स्थानीय युवाओं को रोजगार दिया।इसी तरह, उत्तरकाशी के जसपाल ने देहरादून की नौकरी छोड़कर 10 लाख की सहायता से अपना जिम खोला और 3 स्थानीय युवाओं को रोजगार दिया।

वर्तमान वित्तीय वर्ष की प्रगति
वित्तीय वर्ष 2025–26 में अब तक 370 आवेदकों को योजना का लाभ दिया जा चुका है। यह योजना “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर संचालित की जा रही है। इच्छुक बेरोजगार युवा http://msy.uk.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।अधिक जानकारी के लिए अपने क्षेत्र के सहायक प्रबंधक से निम्न नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है—1. भटवाड़ी: 9837828711 ,2. डुंडा: 7310896109 ,3. चिन्यालीसौड़: 9760753128 ,4. नौगांव: 9897314311 ,5. पुरोल/मोरी: 7017521169

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button