रेलवे ट्रैक पर गश्त कर जीआरपी ने जांची सुरक्षा
प्रभारी निरीक्षक विनेश सिंह के नेतृत्व में रेलवे ट्रैक पर की गईगश्त
चित्रकूट।
जीआरपी मानिकपुर प्रभारी निरीक्षक विनेश सिंह के नेतृत्व में रेलवे ट्रैक पर गश्त की गई। राजकीय रेलवे पुलिस टीम ने शनिवार को रेलवे ट्रैक की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मारकुंडी, बांशा पहाड़, मानिकपुर बारामाफी आदि रेलवे स्टेशन व क्षेत्र का दौरा किया। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर विनेश सिंह ने आसपास के लोगों को बुलाकर रेलवे ट्रैक की सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने संबंधी बरती जाने वाली सावधानी के बारे में बताया। स्थानीय लोगों को बताया कि रेल लाइन सुरक्षा व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। बताया स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की गई। जनता से निरंतर संवाद बनाए रखने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है। रेलवे स्टेशन व ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए गश्त चेकिंग बढ़ा दी गई है।
गौरतलब हो कि पिछले कुछ दिनों से रेल पटरी पर असामाजिक तत्वों द्वारा पत्थर वा लोहे के गाडर आदि रखने की घटना सामने आ रही हैं। यह कदम आए दिन रेलवे लाइन पर पत्थर व अन्य कठोर सामान रखने को लेकर उठाया गया है। गश्त के दौरान एसआई अतुल कुमार, हेड कांस्टेबल कृपाल सिंह, का. जय नारायण मौजूद रहे।