जीएसटी परिषद की शनिवार को होगी बैठक, ऑनलाइन गेमिंग पर चर्चा संभव
नई दिल्ली। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद 22 जून, शनिवार को होने वाली बैठक में कई अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श कर सकती है। बैठक में ऑनलाइन गेमिंग पर कराधान और संबंधित पक्ष सेवाओं पर कंपनी की गारंटी के अलावा दूरसंचार कंपनियों के भुगतान की गई स्पेक्ट्रम फीस पर टैक्स लगाने का मुद्दा भी शामिल है।
आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद की 53वीं बैठक होगी। नई दिल्ली में आयोजित परिषद की इस बैठक में जीएसटी की दरों को तर्कसंगत बनाने पर गठित मंत्री समूह (जीओएम) की रिपोर्ट को अंतिम रूप देने पर हुई प्रगति पर चर्चा होने की संभावना है। बैठक में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और राज्यों के वित्त मंत्री भी शामिल होंगे।
उल्लेखनीय है कि जीएसटी परिषद की 53वीं बैठक आठ महीने के अंतराल के बाद हो रही है। इससे पहले परिषद की 52वीं बैठक सात अक्टूबर, 2023 को हुई थी।