उत्तर प्रदेशबहराइचराजनीति

हरीश वर्मा बने विधानसभा नानपारा के जोनल प्रभारी

जन एक्सप्रेस/संवाददाता 

बहराइच। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अध्यक्षता में बुधवार को लखनऊ में आयोजित पार्टी की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। संगठन को मजबूत बनाने के लिए युवा वर्ग को तरजीह दी गई है।

आगामी 2024 लोकसभा चुनाव को देखते हुए अखिलेश यादव काफी गंभीर है। संगठन में युवा वर्ग को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। प्रत्येक जिले में युवाओं को संगठन में शामिल कर महत्वपूर्ण पदों से नवाजे जाने के साथ जिम्मेदारियां तय की जा रही है।

जिससे लोकसभा चुनाव आसानी से फतह किया जा सके बहराइच जिले से वैसे तो कई लोगों को संगठन में महत्वपूर्ण पद दिए गए हैं। लेकिन हाल ही में जिला उपाध्यक्ष बनाए गए वरिष्ठ कार्यकर्ता और पूर्व विधायक दिलीप वर्मा के करीबी हरीश वर्मा को विधानसभा नानपारा का जोनल प्रभारी बनाया गया है। यह महत्वपूर्ण फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष की ओर से लिया गया है।

2022 विधानसभा चुनाव में पार्टी को नानपारा विधानसभा सीट गंवानी पड़ी थी। इसके बाद संगठन ने हरीश वर्मा को नानपारा विधानसभा की जिम्मेदारी सौंपा है। हरीश वर्मा ने एक बातचीत में कहा कि वह शीघ्र विधानसभा के प्रत्येक सेक्टर का दौरा करेंगे और युवाओं की नई टीम खड़ी करेंगे। साथ ही मतदाता जनसंपर्क अभियान भी चलाएंगे। मतदाताओं को अखिलेश सरकार में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी देंगे। उन्होंने बताया कि उनके साथ जिला सचिव आनंद पाठक और अन्य कई युवा कार्यकर्ता रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button