उत्तर प्रदेशपर्यावरणराज्य खबरेंलखनऊ
नगर विकास मंत्री ने किया शिवरी में कूड़ा प्लांट का किया निरीक्षण
जनता को दी स्टेडियम और पार्क की सौगात मंत्री ने किया वादा

जन एक्सप्रेस/लखनऊ: राजधानी लखनऊ की तहसील सरोजनी नगर के ग्राम पंचायत शिवरी में स्थित कूड़ा प्लांट का निरीक्षण करने पहुंचे नगर विकास मंत्री ए.के शर्मा ने प्लांट के कार्यों की समीक्षा की। मंत्री ने प्लांट के संचालन को लेकर अपनी संतुष्टि जाहिर की और इसे नगर निगम के सफाई अभियान में अहम कदम बताया। इस दौरान उन्होंने शिवरी के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कीं।
मंत्री ए.के शर्मा ने शिवरी की जनता को स्टेडियम और पार्क देने का वादा किया। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं और आने वाले दिनों में यहां के नागरिकों को बेहतर खेल और मनोरंजन की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।