चिकित्सालय में लगा स्वास्थ्य शिविर, 270 लोगों ने करवाया परीक्षण
गोपेश्वर । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली के निर्देश पर शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग चमोली की ओर से विश्व स्वास्थ्य दिवस पर शुक्रवार को जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं जनजागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 270 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरण की गई।
स्वास्थ्य शिविर के दौरान एक गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। जिसमें लोगों को रोगियों के विधिक अधिकारों की जानकारी दी गई। पर्यावरण के जानकार मनोज तिवारी ने कहा कि सभी के उत्तम स्वास्थ्य के रक्षा के लिए हमें अपने पर्यावरण के साथ सामंजस्य स्थापित करके कार्य करते हुए अपनी जीवन शैली में स्वच्छ एवं स्वस्थ आहार का सेवन करना चाहिए।
प्रभारी प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. यशोदा पाल ने कहा कि हम सभी को स्वास्थ्य नियमों का पालन करते हुए संतुलित आहार, नियमित व्यायाम, आरामदायक जीवन शैली में बदलाव के साथ ही शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए नशे से दूर रहना चाहिए।
स्वास्थ्य शिक्षा समन्वयक उदय सिंह रावत ने बताया कि हमें स्वस्थ रहने के लिए मौसमी सब्जियों, फलों का सेवन करना चाहिए। जंगलों को आग से बचाना जरूरी है। ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण एवं प्रदूषण से बचना जरूरी है।